झारखंड : सुबह की सैर पर निकले जज की ऑटो की टक्कर से मौत, हत्या या हादसा?

धनबाद में मार्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ऑटो रिक्शा ने जानबूझकर टक्कर मारी, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ऑटो रिक्शा ने सड़क के किनारे जाकर जज को टक्कर मारी.
धनबाद:

धनबाद में सुबह की सैर पर निकले जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद को एक ऑटो रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. न्यायाधीश आनंद 52 वर्ष के थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि यह हादसा नहीं है बल्कि जज की जाबूझकर टक्कर मारकर हत्या की गई है. बताया जाता है कि जज उत्तम आनंद रंजय सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे थे.  

न्यायाधीश उत्तम आनंद रोज मार्निंग वाक पर जाते थे. बुधवार को भी वे सैर कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पीछे से आए एक ऑटो रिक्शे ने टक्कर मारी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जज उत्तम आनंद छह माह पहले ही धनबाद आए थे. इससे पहले उनकी पोस्टिंग बोकारो में थी.

जज उत्तम आनंद की मौत दुर्घटना है या हत्या की वारदात, इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इस फुटेज में दिख रहे हालात शक पैदा करने वाले हैं. जज आनंद सड़क के किनारे दौड़ रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे से एक ऑटो रिक्शा सड़क से हटकर किनारे पर उनकी तरफ आया और पीछे से उन्हें टक्कर मारकर चला गया. 

बताया जाता है कि उत्तम आनंद रंजय सिंह हत्या मामले की सुनवाई कर रहे थे. इस केस में झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह भी आरोपी हैं. जज आनंद ने होटवार जेल में बंद रवि ठाकुर और अभिनव सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. यह दोनों भी इसी हत्या मामले में आरोपी हैं. 

Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: Bombay High Court ने 12 दोषियों को क्यों बरी किया? क्या मिला इंसाफ
Topics mentioned in this article