Read more!

झारखंड : डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सोए युवक पर तेजाब से हमला

घटना वाली जगह सीसीटीवी कैमरों के दायरे से बाहर थी, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मेदिनीनगर (झारखंड):

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक युवक के चेहरे और पैर पर शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने तेजाब डाल दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. डालटनगंज के राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी अधिकारी प्रेम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि सुनील कुमार यादव (24) शुक्रवार की रात पूछताछ काउंटर के पास सो रहे थे, तभी उनके चेहरे और पैर पर कुछ तरल पदार्थ डाला गया था.

प्रसाद ने कहा, ‘‘चूंकि घटना वाली जगह सीसीटीवी कैमरों के दायरे से बाहर थी, इसलिए हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.'' ओसी ने कहा कि यादव भी घटना को स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ हैं.

अपने परिवार के साथ कंडू मोहल्ला में रहने वाले यादव प्रारंभिक उपचार के बाद घर लौट गए, लेकिन चेहरा काला पड़ जाने और पैर में गंभीर चोट के कारण उनके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को उन्हें रांची से लगभग 165 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया.

जीआरपी के थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश प्रसाद ने कहा कि यादव अपने तीन दोस्तों के साथ बरवाडीह गए थे और लौटने पर रेलवे स्टेशन पर सो गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur CM N Biren Singh Resign: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा | Breaking News
Topics mentioned in this article