झारखंड : पलामू में पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

पुलिस के वाहन को वन विभाग की गाड़ी समझकर ग्रामीणों के एक समूह ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मेदिनीनगर (झारखंड):

पलामू जिले में दो दिन पहले पुलिस दल पर हमला करने के मामले में रविवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को मनातू थाना के प्रभारी पंकज कुमार मेदिनीनगर में एक मामले से संबंधित पीड़िता को अदालत में बयान दर्ज करा कर मनातू लौट रहे थे तभी सेमरी गांव के नजदीक पुलिस के वाहन को वन विभाग की गाड़ी समझ कर ग्रामीणों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. ग्रामीण किसी घटना को लेकर आक्रोशित थे.

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि हमले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है और ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे प्रभु सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Atom Bomb पर PM Modi ने कर दी पाकिस्तान की बोलती बंद | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article