प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गांववालों ने पकड़ा, निर्वस्त्र कर काटे बाल; VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

दो दिन पूर्व हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
जैसलमेर:

राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर स्थित हमीरनाडा गांव में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के इस मामले में अपनी प्रेमिका से मिलने आये उक्त प्रेमी युवक को निर्वस्त्र कर न उसके केवल बाल काटे गए वरन उसके साथ जबरदस्त मारपीट कर यातनाएं दी गई.

दो दिन पूर्व हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मोहनगढ़ थाना अंतर्गत हमीरनाद के पास दो दिन पहले एक अमानवीय घटना में 20 जेजे डब्ल्यू निवासी युवक के बाल काट दिए. प्रेम प्रसंग के चलते वह हमीरनाडा गांव आया. जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद हमीरनाडा के लोगों द्वारा ही युवक को निर्वस्त्र कर उसके सिर के बाल काट दिए. इतना ही नहीं, उसकी मोटरसाइकिल को भी फूंक दिया.

बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया वे सभी एक ही समाज के है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report
Topics mentioned in this article