सऊदी से लौटे पति ने जुड़वा बेटियों को बताया 'नाजायज', पत्नी ने गला काट दोनों को मार डाला

तीन माह पहले सऊदी अरब में काम करने वाला युवक लंबे समय बाद घर लौटा था. कुछ ही समय बाद, जब उसकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, तो वह सीधे पुलिस के पास गया और दावा किया कि बच्चे "नाजायज रिश्ते से" पैदा हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में एक झकझोर कर देने वाला सामने आया है. इस घटना ने मानवता को शर्मासार भी कर दिया है. दरअसल, एक महिला ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का गला इसलिए काट दिया क्योंकि उसके पति ने बच्चों को अपना मानने से इंकार कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पिता सऊदी अरब में काम करता था. तीन महीने पहले ही वो पहले सऊदी अरब से वापस आया. लंबे समय बाद घर लौटने के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है तो तो वह सीधे पुलिस के पास गया और दावा किया कि बच्चे "नाजायज रिश्ते से" पैदा हुए थे.

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस ने बताया कि परेशानी के डर से महिला अपने नवजात बच्चों को पास के एक खेत में ले गई और उन्हें मार डाला.
स्थानीय लोगों को शुरू में संदेह था कि वह व्यक्ति भयानक हत्याओं में शामिल था. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने कहा, उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगुल मन्हास ने एनडीटीवी को बताया, "यह मां ही है जिसने अपनी जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है." इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने मां को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

इससे एक दिन पहले दिल्ली के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी नवजात बेटियों की हत्या कर दी और उन्हें शहर के सुल्तानपुरी इलाके में अपने घर के पास दफना दिया. 32 वर्षीय पिता कथित तौर पर बेटे के लिए बेताब था.

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking