यूपी के फतेहपुर जिले में देवर ने फावड़े से हमला कर भाभी को काट डाला

आरोपी बलराम निषाद (55) शनिवार रात साढ़े आठ बजे अपनी भाभी रानी देवी (56) के सातों जोगा गांव के मजरा केवटरा स्थित घर पहुंचा, जहां खेत में काम करने को लेकर दोनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP News : यूपी के फतेहपुर जिले में लोमहर्षक घटना
फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी भाभी के सिर पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बलराम निषाद (55) शनिवार रात साढ़े आठ बजे अपनी भाभी रानी देवी (56) के सातों जोगा गांव के मजरा केवटरा स्थित घर पहुंचा, जहां खेत में काम करने को लेकर दोनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ.

सूत्रों के अनुसार, झगड़े के दौरान बलराम ने कथित तौर पर रानी के सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि परिजन महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के अनुसार, बलराम को रविवार सुबह गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक
Topics mentioned in this article