गोवा में 11.67 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

‘हाइड्रोपोनिक्स’ जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पणजी:

गोवा में शनिवार को कथित तौर पर 11.67 करोड़ रुपये मूल्य के ‘हाइड्रोपोनिक' गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की यह सबसे बड़ी जब्ती है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति को पणजी और मापुसा शहरों के बीच स्थित गुइरिम गांव से पकड़ा गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने उसके पास से 11.67 करोड़ रुपये मूल्य का 11.672 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. यह गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती है.''

प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

‘हाइड्रोपोनिक्स' जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है.

Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India