ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार जैगुआर ने 14 साल के छात्र को मारी टक्कर, हालत गंभीर

आरोपी कार चालक घटना के बाद फरार हो गया, उसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया, स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास हुई घटना

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रेटर नोएडा में जैगुआर की टक्कर से 14 वर्षीय छात्र नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया.
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार जैगुआर गाड़ी ने एक 14 साल के छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. घायल छात्र के पिता ने थाना बिसरख पुलिस को शिकायत दी है. यह घटना स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास हुई. कार चालक घटना के बाद फरार हो गया. हालांकि उसे बाद में हिरासत में ले लिया गया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास सर्विस रोड पर दौड़ रहे 14 वर्षीय छात्र नीरज को तेज रफ्तार जैगुआर कार (नंबर UP16CH 9861) ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया. छात्र को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं, और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल छात्र के पिता ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुबह रनिंग के लिए निकला था, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही जैगुआर कार ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी. उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है उसको गंभीर चोट आई हैं.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास 14 साल के लड़के को वाहन क्रमांक UP16CH 9861 के चालक ने टक्कर मार दी. लड़के को गंभीर चोटें आईं, और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आरोपी जैगुआर कार चालक भी छात्र है. वह पढ़ने के साथ वेब डेवलपिंग का काम करता है. आरोपी के पिता बिजनेसमैन हैं.

Featured Video Of The Day
Hottest Year: 2024 में पार हुआ तापमान का 'लाल निशान', Report ने बढा़ई Tension