गुरुग्राम में सेक्सुअल हर्बल दवाइयों के नाम पर ठगी के मामले में चार युवतियों सहित 11 गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने किया ठगों के कॉल सेंटर का पर्दाफाश; आरोपी ऑनलाइन बेच रहे थे दवाइयां; पुलिस ने दो लैपटॉप, चार मोबाइल फोन व दवाइयां कीं बरामद

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुग्राम:

दिल्ली एनसीआर की साइबर सिटी गुरुग्राम में नामी कम्पनी की हर्बल दवाइयों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साइबर सिटी के डूंडाहेड़ा में चल रहे इस कॉल सेंटर को मुंबई और बिहार के दो युवक चला रहे थे. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से 4 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लेपटॉप, 4 मोबाइल फोन व दवाइयां बरामद की हैं. 

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट को सूचना मिली कि गांव डूंडाहेड़ा में फर्जी तरीके से कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इस कॉल सेंटर में ऑनलाइन हर्बल सेक्सुअल दवाइयां बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने कॉल सेंटर पहुंची. उसने कॉल सेंटर से 4 लड़कियों सहित कुल 11 आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों की पहचान अमनदीप, रंजीत कुमार, मोहम्मद कासिम, प्रतुष कुमार मिश्रा, सुशील कुमार , बृजेश शर्मा, अनूप कुमार, राशिका राणा, ईशा, सोनाली कनोजिया व मेघा के रूप मे हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318, 319, 612BNS & 66D IT ACT में केस दर्ज किया है. 

पुलिस को जांच में पता चला कि अमनदीप व रणजीत इस कॉल सेंटर के संचालक हैं और उन्होंने अन्य को काम पर रखा था. आरोपियों ने स्वर्गीय डॉक्टर राजीव दीक्षित के नाम से हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाइन बेचने के लिए फेसबुक पर दी-वैदिक आयुर्वेदिक के नाम से पेज बनाया था. इस पर वे दवाइयों का विज्ञापन लगाते थे. जब लोग एडवर्टाइजमेंट में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे या फेसबुक पेज पर डिटेल डालते थे तो आरोपी उन लोगों से ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे. वे लोगों के पास नकली सामान भेज देते थे. वे लोगों से अलग-अलग चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड-यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे लेकर ठगी कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पिछले करीब 9-10 महीनों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. ठगी को अंजाम देने के लिए काम पर रखे गए युवकों और युवतियों को 18 से 20 हजार रुपये सैलरी तथा ज्यादा सेल करने पर बोनस भी मिलता था. पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन व दवाइयां बरामद की हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: Delhi NCR में आज घने कोहरे की चादर, Trains, Flights पर भी असर | Winters 2025
Topics mentioned in this article