ऑपरेशन थिएटर की अल्मारी से मिला लड़की का शव, बिस्तर के नीचे पड़ी थी मां की लाश

अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस थाना क्षेत्र में भूलाभाई पार्क के पास स्थित अस्पताल के अंदर से बहुत दुर्गंध आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस सिलसिले में अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति मनसुख को हिरासत में लिया गया है.
अहमदाबाद:

गुजरात के अहमदाबाद में भूलाभाई पार्क के पास एक अस्पताल में एक मां और उसकी बेटी का शव मिला है. बेटी का शव अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की अलमारी में मिला. इसके बाद उसकी मां का शव अस्पताल के बेड के नीचे मिला. एसीपी मिलाप पटेल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, मां और बेटी अस्पताल में इलाज के लिए आई थीं.

बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस ने मां का पता लगाने के लिए तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान पुलिस को मां का शव बेड के नीचे मिला. 

इस सिलसिले में अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति मनसुख को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने कहा, अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस थाना क्षेत्र में भूलाभाई पार्क के पास स्थित अस्पताल के अंदर से बहुत दुर्गंध आ रही थी. अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से बदबू आ रही थी, जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने एक अलमारी को खोला. 

उस अलमारी में एक 30 वर्षीय महिला का शव मिला. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने से पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Hindi vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र में गैरमराठी नेता आपस में भिड़ गए | MNS Protest
Topics mentioned in this article