ग्रेटर नोएडा: CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर में सीएनजी फिलिंग स्टेशन की है जब गाजियाबाद के गांव रिस्तल का निवासी अमन (22) सीएनजी भरवाने के लिए यहां पहुंचा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर सीएनजी भरवाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर में सीएनजी फिलिंग स्टेशन की है जब गाजियाबाद के गांव रिस्तल का निवासी अमन (22) सीएनजी भरवाने के लिए यहां पहुंचा था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएनजी भरवाने के लिए कतार में लगने को लेकर अमन का विवाद गांव खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से गया, जिस पर अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी और उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया.

उन्होंने बताया कि अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अजय और खेड़ा चौगानपुर निवासी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि अजय की कार से वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार