गाजियाबाद : दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक, लड़कियों ने अपने एक शिक्षक को घटना के बारे में जानकारी दी. 
गाजियाबाद (उप्र):

गाजियाबाद जिले की मुरादनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ पिछले चार वर्ष में कई बार बलात्‍कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मसूरी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कुमार ने बताया, ''मुरादनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी दो नाबालिग बेटियों से पिछले चार साल में कई बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.''

उन्होंने बताया कि लड़कियों ने अपने एक शिक्षक को घटना के बारे में जानकारी दी. 

कुमार ने बताया कि शिक्षक ने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें :

* G-20 के लिए दिल्‍ली को सजाने में किसने किया खर्च? BJP और AAP में छिड़ी जुबानी जंग
* पश्चिमी दिल्‍ली में महिला डॉक्‍टर को चाकुओं से गोदा, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
* 25 करोड़ की चोरी को अकेले दिया अंजाम, फिर दिल्‍ली से पहुंच गया बिलासपुर; जानें- कैसे पुलिस के हत्‍थे चढ़ा चोर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?
Topics mentioned in this article