नौकरी का बहाना, मोबाइल छीने, फिर कोठे पर बेचा... GB रोड से छुड़ाई गई महिला ने बताया दर्द

GB Road Diaries: दिल्ली के रेड लाइट एरिया से छुड़ाई गई महिला बंगाल की रहने वाली है. वहां से मुक्त होने के बाद उसने पुलिस से अपनी पूरी कहानी बताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

GB Road Diaries: राजधानी दिल्ली का जीबी रोड वेश्यावृति के ठिकाने के रूप में कुख्यात है. यहां धोखे में फंसी, हालात की मारी कई लड़कियां और महिलाएं मानव तस्करी के दलदल में फंसकर वेश्यावृति की गहरी खाई में गिर चुकी हैं. रविवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी और देह व्यापार के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने जीबी रोड के रेड-लाइट एरिया से एक महिला पीड़िता को छुड़ाया है.

बंगाल की रहने वाली है जीबी रोड से छुड़ाई गई महिला

रेड लाइट एरिया से छुड़ाई गई महिला बंगाल की रहने वाली है. वहां से मुक्त होने के बाद उसने पुलिस से अपनी पूरी कहानी बताई. जिसके अनुसार उसे तीन महीने पहले नौकरी के बहाने पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाया गया था और जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया था.

नौकरी के बहाने दिल्ला लाया फिर कोठे पर बेचा

35 साल पीड़िता ने बताया कि वो पश्चिम बंगाल के परगना जिले की निवासी है. करीब तीन महीने पहले उसे दिल्ली नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गया था, लेकिन बाद में उसका मोबाइल छीन लिया गया और उसे एक कोठे पर बेच दिया गया.वह किसी भी तरह भाई से संपर्क करने में सफल रही और अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता के भाई ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के जरिए मामले की शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

NHRC की सूचना पर टीम गठित कर हुई रिकवरी

NHRC की सूचना पर, अपराध शाखा की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें 20 से अधिक अधिकारी शामिल थे. इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसीपी अरुण कुमार कर रहे थे. 5 अप्रैल 2025 को मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड पर छापेमारी की गई. इस दौरान पीड़िता को सकुशल रेस्क्यू किया गया और कोठे के मैनेजर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

केवल पांचवीं तक पढ़ी है पीड़िता, हो चुका तलाक

पूछताछ में पता चला कि पीड़िता केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ी है और छह भाई-बहनों में सबसे छोटी है. गरीब परिवार से संबंध रखने वाली पीड़िता की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी, लेकिन एक साल पहले तलाक हो गया. तलाक के बाद महिला घरेलू नौकरानी का काम कर रही थी, जब एक महिला उसे नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले आई और देह व्यापार में धकेल दिया.

Advertisement

पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल पीड़िता और गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पीड़िता के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त विक्रम सिंह ने उक्त पूरी कार्रवाई की जानकारी दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -  एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Tariff 'Bomb' से तहस-नहस हुआ Pakistan और Bangladesh का Share Market