दिल्ली के टॉप 10 अपराधियों में से एक गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी की है.
सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दुबई से डिपोर्ट कराया गया है.
गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के खिलाफ हरियाणा समेत दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.
विकास लगरपुरिया गुरुग्राम में करोड़ों की चोरी का मास्टरमाइंड है. पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स आरोपी से विस्तार से पूछताछ करेगी.
इससे पहले, 28 जून 2015 को भी दिल्ली पुलिस ने विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. विकास को दिल्ली में जबरन उगाही का किंगपिन माना जाता है.
दरअसल, विकास गुलिया नाम का यह अपराधी हरियाणा में दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के लगरपुर गांव का रहने वाला है. इसने 16 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में ऐसे कदम रखा कि लोग इसे विकास लगरपुरिया के नाम से जानने लगे. विकास को दिल्ली में जबरन उगाही का किंग कहा जाता है।
विकास पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इसका खौफ दिल्ली और हरियाणा के लोगों में ही नहीं, बल्कि इसके विरोधी गैंग के लोगों में भी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार के छपरा में ज़हरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई, अब भी कई अस्पताल में भर्ती
नोएडा में चार साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोचा, अस्पताल में अभी है भर्ती
छत्तीसगढ़ में 27 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या : पुलिस