डब्बा कॉलिंग कर रंगदारी मांगता है गैंगस्टर राशिद केबलवाला, पैरोल लेकर फर्जी पासपोर्ट पर भाग गया था विदेश

साल 2022 में राशिद परोल लेकर फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था. ये गैंगस्टर विदेश में बैठकर रंगदारी के लिए डब्बा कालिंग करता है. इसकी बातचीत के ऑडियो भी सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

फर्श बाजार में चाचा भतीजे की हत्या का मास्टरमाइंड रशीद केबलवाला फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा है. गैंगस्टर केबलवाला के फर्जी पासपोर्ट में समीर खान नाम लिखा है. जिसमें उसने मुरादाबाद को अपना जन्म स्थान बताया है. वहीं पासपोर्ट जारी होने का स्थान बरेली लिखा गया है. साल 2019 में क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर राशिद केबल वाला पर मकोका लगाया था, जिसके बाद इसे स्पेशल सेल ने 2020 में गिरफ्तार किया था. साल 2022 में राशिद परोल लेकर फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था. ये गैंगस्टर विदेश में बैठकर रंगदारी के लिए डब्बा कालिंग करता है. इसकी बातचीत के ऑडियो भी सामने आए हैं.

आखिर क्या है डब्बा कालिंग

डब्बा कालिंग में गैंगस्टर अपने फोन का स्पीकर ON कर टारगेट को कॉल करता है, उसी समय गैंगस्टर अपने दूसरे फ़ोन से दूसरे गैंगस्टर को कॉल कर स्पीकर ऑन कर टारगेट से बात करवाता है. जिससे टारगेट पर केवल एक नंबर शो हो और दूसरे गैंगस्टर का नंबर टारगेट तक न पहुंच पाए और एजेंसियों तक गैंगस्टरों के नंबर्स हाथ न लग पाए. डब्बा कॉलिंग से दुबई में मौजूद दिल्ली के एक बुकी से 10 करोड़ की वसूली की कॉल का ऑडियो भी सामने आया है.

रोहित और केबलवाला के बीच क्या बातचीत

USA में मोजूद गैंगस्टर रोहित गोदारा और थाईलैंड में मौजूद गैंगस्टर राशिद केवलवाला की डब्बा कॉलिंग भी सामने आई है. दोनों गैंगस्टर दो अलग अलग देशो में बैठकर कैसे दिल्ली के एक बुकी जो फिलहाल दुबई में मौजूद है, उसे 10 करोड़ की वसूली के लिए कॉल कर रहे हैं. इतना ही नही इस बुकी के पिता को दिल्ली में भी रोहित गोदारा ने 10 करोड़ की धमकी की अभी हाल में कॉल की थी.

Advertisement

विदेश में बैठ भारत में फैला रहे दहशत

जो ऑडियो कॉलिंग सामने आए हैं, वो ये बताने के लिए काफी है कि कैसे लॉरेंस विश्नोई और उसके एलाइन्स गैंग विदेशी धरती पर बैठकर हिंदुस्तान में दहशत फैला रहे हैं. दोनो गैंगस्टर भारत मे धडल्ले से गैंग में युवाओं की भर्ती में जुटे हैं और सुरक्षा एजेंसियो को खुली चुनौती दे रहे हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बावजूद Red Sea Route फिर से क्यों नहीं हो रहा है शुरू?
Topics mentioned in this article