बांदा से लेकर बेंगलुरु तक... सिर काटकर थाने पहुंचने के 10 खौफनाक मामले

देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब आरोपी हत्‍या के बाद सिर काटकर खुद थाने पहुंचा है. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 बड़े मामलों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नई दिल्‍ली :

देश में हत्‍या के रोजाना कई रौंगटे खड़े करने वाले मामले सामने आते हैं. कई मामलों में पुलिस को बेहद मशक्‍कत करनी पड़ती है तो कई मामले ऐसे होते हैं, जिनमें आरोपी तुरंत अपना गुनाह कबूल कर लेते हैं. ऐसे लोगों को कई बार अपने किए का ना कोई पछतावा नहीं होता है और ना ही उन्‍हें अपराध के बाद होने वाला भय छू पाता है. कर्नाटक में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या की और फिर उसका कटा सिर लेकर पुलिस स्‍टेशन पहुंच गया. हालांकि यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब हत्‍या को अंजाम देने के बाद आरोपी कटा सिर लेकर थाने पहुंच गए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रमुख मामलों के बारे में. 

  1. कर्नाटक के चंदपुरा में 28 साल के शंकर ने शुक्रवार को ना सिर्फ अपनी पत्‍नी की निर्मम हत्‍या की, बल्कि वह उसका सिर लेकर खुद पुलिस स्‍टेशन पहुंच गया. पुलिस स्‍टेशन में यह दृश्‍य देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. अनेकल तालुक के चंदपुरा के पास हीलालीगे गांव में आरोपी ने अपनी 26 साल की अपनी पत्‍नी मानसा की कथित विवाहेत्तर संबंधों को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी. दोनों की एक चार साल की बेटी है. 
  2. पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में पिछले महीने में एक शख्‍स ने अपनी भाभी की हत्‍या कर दी और आरोपी कटा सिर लेकर घूम रहा था, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे गिर फ्तार कर लिया गया. हालांकि आरोपी का कहना है कि वह खुद थाने जा रहा था. यह घटना जिले के भरतगढ़ इलाके की है. आरोपी विमल ने अपनी भाभी सती मंडल की धारदार हथियार से पारिवारिक विवाद के चलते हत्‍या कर दी.  
  3. ओडिशा में इसी साल अप्रैल में एक व्यक्ति ने अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका सिर काट दिया और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. यह मामला ओडिशा के क्योंझर जिले का है. आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी की पहचान कबी देहुरी के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर अपने चाचा हरि देहुरी के खिलाफ लंबे समय से रंजिश रखता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कबी ने अपने चाचा को बहाने से पास के एक खेत में ले गया और सुनसान इलाका देखकर के हत्‍या कर दी. 
  4. असम के चिरांग जिले में एक 60 साल का शख्स हाथ में एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया. इसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. उत्तर बल्लामगुड़ी निवासी दिहाड़ी मजदूर बितीश हाजोंग ने अपनी पत्‍नी बाजंती हाजोंग का सिर काट दिया और फिर साइकिल की बास्‍केट में डालकर के उसे पुलिस थाने लेकर पहुंचा. दोनों अक्‍सर झगड़ते थे और उस दिन भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बितीश ने पत्‍नी की हत्‍या कर दी. यह घटना अप्रैल 2025 की है. 
  5. साल 2024 के सितंबर महीने में बिहार के मधेपुरा जिले के पोखरिया टीले में एक पति ने अवैध संबंध के शक के चलते बेरहमी से अपनी पत्नी का गला काट दिया. आरोपी यहीं नहीं रुका और पत्नी का सिर लेकर थाने की और निकल पड़ा. जैसे ही रास्ते पर लोगों ने आरोपी के हाथ में कटा हुआ सिर देखा तो डर गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन शर्मा ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी. आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला काटा और उसके बाद सिर लेकर गांव में टहलते हुए थाने की ओर निकल गया.  
  6. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में साल 2024 में वेलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को एक शख्‍स अपनी पत्‍नी का कटा सिर लेकर बस स्‍टॉप पर घूमता नजर आया. इस दौरान वह लोगों को धमकी दे रहा था. बाद में पुलिस ने 40 साल के आरोपी गौतम गुच्छैत को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इससे पहले इस खौफनाक मंजर को स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. आरोपी के माता-पिता ने उसकी मानसिक स्थिति को अस्थिर बताया. वहीं आरोपी इस वारदात के तीन साल पहले कोलकाता के अलीपुर चिडि़याघर में शेर के बाड़े में भी कूद गया था. 
  7. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जुलाई 2023 में एक शख्स ने अपनी बहन का पहले सिर काटा और उसके बाद वह कटे हुए सिर को लेकर पुलिस थाने पहुंच गया. फतेहपुर इलाके के मिथवारा गांव की इस घटना में पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी बहन के एक शख्स के साथ चल रहे रिलेशनशिप से खुश नहीं था. आरोपी रियाज की अपनी बहन से बहस शुरू हुई थी. इसके बाद उसने गुस्से में अपनी बहन का सिर काट दिया. आरोपी की बहन कुछ दिन पहले ही चांद बाबू के साथ भाग गई थी. बाद में पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिली शिकायत के बाद आरोपी चांद बाबू को पकड़कर जेल भेज दिया था और रियाज की बहन को घरवालों के हवाले कर दिया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि रियाज और उसकी बहन के बीच कई बार पहले भी बहस और झगड़ा  हो चुका था. 
  8. असम के सोनितपुर जिले में अगस्‍त 2022 के दौरान एक शख्‍स ने अपने ही गांव के एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी और फिर कटा सिर लेकर करीब 25 किलोमीटर दूर पुलिस स्टेशन पहुंचा. आरोपी ने पुलिस स्‍टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फुटबॉल मैच किया गया था. इस दौरान मारे गए शख्स ने कुछ वक्त पहले ही कथित हत्यारे से 500 रुपये उधार मांगे थे, लेकिन उसने इंकार कर दिया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटबॉल मैच के बाद इनाम के तौर पर बकरी जीतने वाले आरोपी तुनिराम मद्री ने बोइला हेमरम से कसाईखाने तक अपने साथ चलने के लिए कहा. हेमरम ने इंकार कर दिया. इस वजह से तुनिराम मद्री को गुस्सा आ गया और उसने हेमरम पर हमला बोल दिया. हेमरम की हत्या कर देने के बाद तुनिराम उसका कटा हुआ सिर लेकर घर पहुंचा. 
  9. ओडिशा के जाजपुर जिले में मार्च 2022 में ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक आठ साल की लड़की का कथित तौर पर सिर कलम करने और कटे हुए सिर के साथ गांव में घूमने के आरोप में 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि जमानकीरा मंडल के गांव में बच्ची सुबह एक खेत में शौच के लिए गई थी, जिसके बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और उसका सिर कलम कर दिया. बाद में वह कटा हुए सिर लेकर गांव में घूमा, एक ट्यूबवेल में गया और उसे धोया. आरोपी की पत्नी ने जब उसके हाथ में कटा हुआ सिर देखा तो उसका उससे झगड़ा हुआ लेकिन उसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी वहां जमीन पर सो गया.  
  10. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 9 अक्‍टूबर 2020 को एक शख्‍स ने फरसे से अपनी पत्‍नी का गला काटा और फिर थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कहा कि मैंने इसे मार डाला है. आरोपी किन्‍नर यादव को अपनी पत्‍नी के किसी से नाजायज संबंधों का शक था. अदालत ने आरोपी को 2024 में फांसी की सजा सुनाई थी. 

2022 में यह था हत्‍या का सबसे बड़ा कारण

  • हत्‍या के मामलों का सबसे बड़ा कारण अवैध संबंध 
  • हत्‍या के पीछे दूसरी सबसे बड़ी वजह प्रेम प्रसंग है 
  • 2022 में अवैध संबंधों के कारण 1420 हत्‍याएं 
  • प्रेम संबंधों की वजह से 1401 लोगों की हत्‍या 
  • वहीं तीसरा कारण डकैती के दौरान हत्‍या है
  • डकैती के दौरान 94 लोगों की हत्‍या की गई 

 2022 में देश में इन कारणों से की गई हत्‍याएं 

क्रम संख्‍या हत्‍या का कारणहत्‍याओं की संख्‍या
1.वर्ग संघर्ष83
2.राजनीतिक कारण59
3.ऑनर किलिंग18
4.प्रेम प्रसंग 1401
5.अवैध संबंध1420
6.उग्रवाद73
7.डकैती के दौरान94 

Featured Video Of The Day
Dharali के सबसे मुश्किल रास्तों पर NDTV Team, Uttarkashi में फिर बिगड़ा मौसम |Uttarakhand Cloudburst