गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार साल के बच्चे की मौत : पुलिस

गुरुग्राम के फर्रुखनगर के इकबालपुर गांव में चार साल का बच्चा हर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना बुधवार को गुरुग्राम के फर्रुखनगर के इकबालपुर गांव में हुई. चार साल का बच्चा हर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी.

पुलिस ने कहा कि कार के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ड्राइवर घटना के बाद मौके से अपने वाहन को लेकर फरार हो गया.

शिकायत के अनुसार मेनपाल ने कहा कि उसके भाई के बेटे हर्ष को तेज रफ्तार ग्रे रंग की स्विफ्ट कार ने तब टक्कर मार दी जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था. कार उसी गांव का निवासी मनोज कुमार चला रहा था.

आरोपी ने हर्ष को टक्कर मार दी और फरार हो गया. मेनपाल ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लड़के को एसजीटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारियों ने कहा कि शिकायत के बाद मनोज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत फर्रुखनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सहायक उप-निरीक्षक मंजीत कुमार ने कहा, "कार यमुनानगर अथॉरटी में पंजीकृत पाई गई है. हम मोटर वाहन अधिनियम की धारा 133 के तहत कार मालिक को नोटिस जारी करेंगे. वेरिफिकेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bangladesh Hindus Attacked: बांग्लादेश में हिंदुओं की Target Killing?
Topics mentioned in this article