दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या

हत्या के आरोपी घर के धोबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वारदात में शामिल उसके दो साथी फरार

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या कर दी गई. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 67 साल की किटी मंगलम की हत्या की गई. उनकी तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई. हत्या का आरोपी घर का धोबी और उसके दो साथी हैं. पुलिस ने आरोपी धोबी राजू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो साथी फरार हैं. लूट के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

यह वारदात बीती रात 9 बजे हुई. धोबी को घर की नौकरानी ने देखकर पहचान लिया था. आरोपियों ने नौकरानी को बंधक बनाकर एक कमरे में बिठा दिया था. उन्होंने इसके बाद लूट की और फिर किटी कुमार मंगलम की हत्या कर दी. पुलिस को घटना की जानकारी रात 11 बजे मिली. 

घर पर किटी मंगलम और नौकरानी थीं. किटी मंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रहीं हैं. उनका बेटा कांग्रेस में नेता है जो बैगलोर से दिल्ली आ रहा है. 

पीआर कुमारमंगलम पहले कांग्रेस में थे. पीवी नरसिम्हा राव सरकार में भी वे मंत्री रहे. बाद में बीजेपी में आ गए गए थे और वाजपेयी सरकार में पावर मंत्री रहे थे.

Featured Video Of The Day
Kash Patel New FBI Director: Trump की टीम में एक और भारतवंशी, Senate की मंजूरी के बाद बने FBI Chief