कर्नाटक में 500 रुपये को लेकर ऑटो चालकों में झगड़ा, एक-दूसरे पर रॉड से किया हमला

आरआर नगर पुलिस ने कहा कि झगड़े में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो की पहचान सीना और संतोष के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बेंगलुरु:

सोमवार को बेंगलुरु में दो ऑटो चालकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उनके वाहन आपस में टकरा गए थे. इसी कारण झगड़ा शुरू हुआ. सूत्रों के अनुसार, अभि और प्रसन्ना के बीच उनके ऑटो टकराने के बाद शुरू में झगड़ा हुआ.

जब अभि ने प्रसन्ना से उसके वाहन को हुए कथित नुकसान के लिए 500 रुपये मांगे, तो प्रसन्ना ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों चालकों ने पास में पड़े रॉड से एक-दूसरे पर हमला कर दिया.

बाद में उनके एक सहयोगी ने भी उनका साथ दिया. झगड़े का एक वायरल वीडियो में दो लोग खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं.

आरआर नगर पुलिस ने कहा कि झगड़े में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो की पहचान सीना और संतोष के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: PM Modi ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, शहर से सीमा तक त्योहार की धूम | Deepawali 2025