फरीदाबाद: बेटे ने की माता-पिता की हत्या, दामाद की शिकायत पर केस दर्ज

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज सुबह करीब 3:00 बजे की है. हनुमान नगर में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति बीर सिंह व पत्नि चम्पा की हत्या उनके पुत्र जीतू उर्फ जितेंद्र के द्वारा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बुजुर्ग दम्पति की बेटे ने की हत्या
फरीदाबाद:

बेटे द्वारा माता-पिता की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज सुबह करीब 3:00 बजे की है. हनुमान नगर में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति बीर सिंह व पत्नि चम्पा की हत्या उनके पुत्र जीतू उर्फ जितेंद्र के द्वारा की गई. आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही थाना खेड़ी पुल एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर दोनों बुजुर्ग की बॉडी खून से लथपथ हुई पडी थी.

वारदात के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया. मौक पर एसीपी महेंद्र वर्मा, एफएसएल डॉ मनीषा, और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. डॉक्टर टीम के द्वारा नमूने लिए गए हैं. दोनों के शव को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक दम्पती के दामाद सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

शिकायतकर्ता सुरेंद्र के अनुसार आरोपी जीतू शादी शुदा है. आरोपी का तलाक हो चुका है. आरोपी को शराब पीने की आदत है. आरोपी अक्सर अपने माता-पिता से लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करता रहता था. जिसने आज रात को इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना स्थल से खून में लाल कैंची बरामद की गई है. मामले की तफ्तीश जारी है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 

Video : सोनिया गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को किया संबोधित, PM मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Bihar में जीत की ओर कौन? मोकामा कांड से कितना बदला चुनाव? | Bihar Mein Ka Ba
Topics mentioned in this article