पुणे में सेना की वर्दी में घूम रहा फर्जी जवान गिरफ्तार, पास से मिली यें चीजें

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 168 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे:

पुणे में सेना की वर्दी में घूम रहे फर्जी जवान को पकड़ा गया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुणे पुलिस ने मिलकर इस शख्स को दबोचा है. जानकारी ये मुताबिक पकड़ा गया शख्स भारतीय सेना का जवान बनकर घूम रहा था. उसे मंगलवार दोपहर बिशप स्कूल के पास से पकड़ा गया. यह कार्रवाई दक्षिणी कमान की मिलिट्री इंटेलिजेंस, मिलिट्री पुलिस यूनिट और पुणे सिटी पुलिस के लष्कर पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने की, जिसे इस फर्जीवाड़े की पुख्ता खुफिया सूचना मिली थी.

कौन है वो शख्स जो जवान बनकर घूम रहा था

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक भोसले, पिता शिवाजी भोसले के रूप में हुई है, जो खुद को सेना का सेवाकालीन जवान बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था. मिलिट्री इंटेलिजेंस और मिलिट्री पुलिस को पुणे के कैंटोनमेंट क्षेत्र में उसकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, संयुक्त टीम ने निगरानी रखी और जानकारी की पुष्टि करने के बाद 28 मई को दोपहर करीब 2:00 बजे अभिषेक भोसले को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से सेना की वर्दी से संबंधित कई वस्तुएं बरामद की गईं, जिनमें शामिल हैं:

  • दो सेट कॉम्बैट ड्रेस
  • एक जोड़ी डीएमएस बूट
  • एक हरी बेल्ट
  • “अभी भोसले” नाम की नेम प्लेट
  • एक फर्जी पहचान पत्र
  • कॉम्बैट टी-शर्ट
  • एक पीक कैप
  • एक कॉम्बैट कैप
  • एक स्कार्फ और अन्य संबंधित सामान

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 168 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी से संयुक्त पूछताछ की जा रही है. यह गिरफ्तारी मिलिट्री इंटेलिजेंस और सिविल पुलिस के बीच बेहतर तालमेल को दर्शाती है, जो फर्जीवाड़े और सुरक्षा खतरों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC चेयरमैन ने परीक्षा में खामियों की बात मानी | SSC Student Protest
Topics mentioned in this article