चेन्नई स्थित आईआईटी मद्रास (IIT Madras) परिसर के अंदर से शुक्रवार को एक 22 साल के इंजीनियर की लाश मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रोजेक्ट असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाले शख्स की मौत आत्महत्या (Suicide) की वजह से हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "22 वर्षीय युवक की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है. वह आईआईटी मद्रास में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था. उसने एक नोट छोड़ा है, जिसमें कहा कि वह काम का सामना करने में असमर्थ था."
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शव को ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
वीडियो: एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या