दिल्ली के पॉश इलाके में ईंट मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने बताया कि घर में फ्रेंडली एंट्री है. किसी के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के सिर पर ईंट से वार किया गया है. पुलिस अब इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बताया कि घर में फ्रेंडली एंट्री है. किसी के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है. (पुलिस की फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके ओल्ड राजेंद्र नगर में 79 साल की बुज़ुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है. महिला घर में अकेली रहती थी. कुछ साल पहले पति का देहांत हो गया था. शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे जब पड़ोसी मृतक के घर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को मृत पाया. जिसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि घर में फ्रेंडली एंट्री है. किसी के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के सिर पर ईंट से वार किया गया है. पुलिस अब इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को मृतक महिला की बेटी उनसे फोन पर संपर्क नहीं कर पा रही थी. इसलिए उसने एक पड़ोसी को फोन कर के बुजुर्ग महिला के बारे में पता लगाने के लिए कहा. बुजुर्ग महिला की दो बेटियां हैं. एक बेटी दक्षिणी दिल्ली में अपने पति के साथ रहती है, जबकि दूसरी बेटी स्विट्जरलैंड में रहती है.

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले Naresh Tikait को Shivraj Singh की खरी-खरी