शिरडी की फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, Indigo ने बताया- फिर क्या हुआ

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली से शिरडी की इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की. आरोपी नशे में धुत था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की. मामला 2 मई की है. लेकिन अब इसकी जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार 2 मई को दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6404 में एक यात्री ने नशे की हालत में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की थी. इस घटना के बाद एयर होस्टेस ने मामले की जानकारी क्रू मैनेजर को दी. एयरहोस्टेस की शिकायत पर आरोपी यात्री को शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया. 

इंडिगो ने प्रेस नोट जारी कर घटना की जानकारी दी

इंडिगो की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि हमें 2 मई, 2025 को दिल्ली से शिरडी जाने वाली फ्लाइट 6E 6404 में हुई घटना की जानकारी है, जिसमें एक ग्राहक ने केबिन क्रू के साथ गलत व्यवहार किया. हमारे क्रू ने मानक प्रक्रियाओं का पालन किया और ग्राहक को अनकंट्रोल घोषित कर दिया. लैंडिंग के बाद ग्राहक को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.

इंडिगो ने जारी प्रेस नोट में आगे लिखा कि हम सभी के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.

पुलिस ने बताया- नशे में था आरोपी, टॉयलेट के पास की छेड़छाड़ 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली से शिरडी की इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की. आरोपी नशे में धुत था. आरोपी ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ. फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया.

आरोपी यात्री पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने आगे बताया कि पकड़े जाने के बाद आरोपी को राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जहां उसपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Mauritius PM का Kashi दौरा, Bihar चुनाव से रिश्ता तो नहीं? Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail