स्वतंत्रता दिवस, यानी 15 अगस्त से पहले द्वारका स्पेशल स्टाफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने "दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टर" को हथियार सप्लाई करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 20 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल बरामद की हैं और कई जिंदा कारतूस भी. मेवात इलाके में रहने वाले हथियार सप्लायर मुफीद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बड़े बड़े गेंगेस्टर को हथियार सप्लाई करने का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. वह हथियार की खेप मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली में सप्लाई करने आया था. उसने पुलिस से बचने के लिए अपने आप को बैलून बेचने वाला बताया था. जिस बैग में वह हथियार की तस्करी करके लाया था, उसने उसके ऊपर बैलून के कई पैकेट भर रखे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार की सप्लाई करने वाला जाफरपुर इलाके में आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने उस इलाके में ट्रैप लगाया.
जब पुलिस टीम ने पहचानकर उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह अपने आपको बैलून बेचने वाला बताने लगा. उसके हाथ में बैलून के पैकेट भी थे. जब पुलिस ने बैग की तलाशी करवाने को कहा तो बैग के ऊपर बैलून के पैकेट ही नजर आए. लेकिन पुलिस ने जैसे ही बैग के अंदर जांच करने की कोशिश की तो उसने पिस्टल निकालकर पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने हथियार तस्कर को दबोच लिया. तलाशी में बैग से 20 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल बरामद किए गए. साथ ही जिंदा कारतूस भी मिले.
पूछताछ में पता चला कि यह दिल्ली और एनसीआर के गैंगस्टर को पिस्टल सप्लाई करता था. पुलिस हथियार सप्लायर की चेन को तोड़ने के लिए लगातार काम में लगी हुई थी. 15 अगस्त से पहले ये पुलिस की बड़ी कामयाबी है.