9वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ मिलकर कारोबारी पति का मर्डर, कटे कान से खुला राज

मां-बेटी ने शुरुआत में कारोबारी की हत्या के पीछे डकैती के दौरान प्रेशर अटैक को कारण बताया था. लेकिन कारोबारी के कटे कान को देखकर उनके भाई को शक गहराया. जिसके बाद पूरे मामले का चौंकाने वाला राज खुला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कारोबारी पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला और कारोबारी की फाइल फोटो.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के डिब्रूगढ़ में कारोबारी उत्तम गोगोई की हत्या उनकी पत्नी और 9वीं कक्षा की बेटी ने मिलकर की थी.
  • हत्या को शुरू में हार्ट अटैक बताया गया लेकिन कारोबारी के कटे कान ने हत्या का राज खोल दिया.
  • पुलिस ने हत्या में पत्नी, बेटी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनका एक-दूसरे से करीबी रिश्ता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Uttam Gogoi Murder Case: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे का होता है. लेकिन कलियुग में विश्वास के इस पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाले कई मामले सामने आ चुके है. अब एक ऐसा ही मामला असम के डिब्रूगढ़ से सामने आया है. जहां एक कारोबारी की हत्या उसकी पत्नी ने 9वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ मिलकर करवा दी. मां-बेटी ने शुरुआत में कारोबारी की हत्या के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया. लेकिन कारोबारी के कटे कान से पूरे मामले का चौंकाने वाला राज खुला. जिसके बाद कारोबारी के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी तरह-तरह की चर्चा का दौर जारी है. दरअसल यह कहानी है डिब्रूगढ़ के कारोबारी उत्तम गोगोई उर्फ सांकई की हत्या. रविवार को डिब्रूगढ़ पुलिस ने बोरबरुआ इलाके में हुई उत्तम गोगोई उर्फ सांकई की हत्या के मामले में उसकी पत्नी बॉबी गोगोई, बेटी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है. 

उत्तम गोगोई की हत्या को उनकी पत्नी और बेटी ने डकैती का रूप देने की कोशिश की थी. कारोबारी के घर से सोने के जेवरात सहित कई कीमती सामान की लूट हुई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. 

उत्तम गोगोई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो अन्य युवक.

9वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ आरोपियों की नजदीकी

हत्या के इस हैरान करने वाले मामले में कारोबारी की पत्नी, बेटी और दो युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि इन लड़कों का पत्नी और बेटी से करीबी रिश्ता है. आरोपी की पहचान बॉबी सोनोवाल गोगोई, उसकी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी और दो अन्य लड़कों के रूप में हुई है. हालांकि हत्या की स्पष्ट वजह क्या है? इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि कारोबारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों में एक की उसकी बेटी के साथ नजदीकी थी. 

Advertisement

25 जुलाई को कारोबारी का शव उनके घर पर मिला था

मालूम हो कि 25 जुलाई को उत्तम गोगोई का शव जमीरा के लाहोन गांव स्थित उनके आवास से मिला था. उत्तम गोगोई के भाई ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी और बेटी ने शुरुआत में बताया था कि उत्तम गोगोई को प्रेशर स्ट्रोक हुआ था. उत्तम के भाई ने कहा, " घटना की जानकारी होते ही मैं तुरंत उनके घर पहुंचा और पाया कि उत्तम गोगोई की मौत हो गई है. हमने पाया कि उनका कान कटा हुआ था और छाता खुला हुआ था."

Advertisement

कारोबारी उत्तम गोगोई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक और उनके घर से चोरी हुए जेवर.

कारोबारी का कान कटे होने पर भाई को गहराया शक

कान कटे होने पर भाई को शक हुआ. फिर उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की. उत्तम के भाई ने बताया कि जब हमने उनके कान पर कट के निशान देखे तो हमें लगा कि यह डकैती की घटना है. अगर उनकी मौत प्रेशर के कारण हुई तो उनके कान पर कट के निशान कैसे आए? हमने पुलिस को मामले की सूचना दी. आज हमें पता चला कि उनकी पत्नी, बेटी और दो अन्य को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है."

Advertisement

एसएसपी बोले- पत्नी-बेटी सहित 4 गिरफ्तार, बेटी ने कबूला जुर्म

उत्तम गोगोई की हत्या के बारे में डिब्रूगढ़ के एसएसपी राकेश रेड्डी ने कहा, "हमने उत्तम गोगोई की हत्या के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें उनकी पत्नी, बेटी और दो अन्य लोग शामिल है. इन सभी को बोरबरुआ पुलिस स्टेशन लाया गया है. उत्तम गोगोई की बेटी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. हम मामले की जाँच कर रहे हैं और कानून के अनुसार सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

Advertisement

उत्तम गोगोई की हत्या के विरोध में थाने के बाहर धरना देते स्थानीय लोग.

स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर दिया धरना

दूसरी ओर बोरबरुआ के स्थानीय निवासियों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बोरबरुआ पुलिस स्टेशन के सामने धरना भी दिया. अभी तक की छानबीन में हत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सारा सच सामने आ जाएगा. इधर कुछ लोगों ने गिरफ्तार आरोपियों का कारोबारी की पत्नी और बेटी से नजदीकी होने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें - 2 बेटों को मारा फिर लगा ली फांसी, 'बेवफा' बीवी के नाम लिखी 400 पन्नों की डायरी से खुले राज

Featured Video Of The Day
Haridwar Flood Alert: हरिद्वार में खतरे की घंटी! गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब |Breaking News