पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय ने घर में अकेली रही महिला के साथ की छेड़छाड़, तलाश में जुटी पुलिस

घर पर पार्सल देने वाले एक डिलीवरी बॉय ने अकेली रही महिला के साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता वकील है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मायानगरी मुंबई के अंधेरी इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डिलीवरी बॉय ने घर में अकेली रही महिला के साथ छेड़छाड़ की.  छेड़छाड़ के बाद डिलीवरी बॉय मौके से भाग गया. मामले में महिला ने अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बताया पीड़ित महिला वकील और घटना के सामने घर में अकेली थी.

पीड़िता के भाई ने फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया था सामान

महिला ने पुलिस को बताई कि उसके भाई ने फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से 'फॉग' ब्रांड के दो परफ्यूम का ऑर्डर दिया था. शाम के समय अल्ताफ मिर्जा नाम का एक व्यक्ति पार्सल देने आया, उस समय उसका भाई घर पर नहीं था, इसलिए महिला ने डिलीवरी स्वीकार कर ली और डिलीवरी बॉय को बताया कि उसका भाई UPI के माध्यम से भुगतान ट्रांसफर कर देगा.

दोबारा आकर वापस लिया पार्सल और की छेड़छाड़

अल्ताफ ने अपना मोबाइल नंबर दिया और पीड़ित महिला के भाई का कॉन्टैक्ट नंबर भी लिया. कुछ देर बाद अल्ताफ वापस आया और दावा किया कि भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, उसने पार्सल वापस करने की मांग की. महिला ने दोनों पैकेज वापस कर दिए, तभी अल्ताफ ने महिला के सीने और पेट को गलत तरीके से छूकर उसके साथ छेड़छाड़ की, अश्लील शब्द का प्रयोग किया और मौके से भाग गया.

भाई के घर आने पर घटना के बारे में बताया, फिर पुलिस से शिकायत

पीड़ित ने भाई के लौटने के बाद उसे पूरी घटना की जानकारी दी. फिर भाई के साथ नजदीकी अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद अंबोली पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश में जुट गई है. इस घटना से सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर लेने वाली अन्य महिलाओं में भी खौफ का माहौल है.  

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | Bihar Politics | India Maldives | Rahul Gandhi