दिल्ली: पूर्व घरेलू सहायिका के हमले में महिला की मौत, पति घायल

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ितों की पहचान सोनिया जैन और उसके पति प्रवीण जैन के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़ितों के बीच पैसे को लेकर विवाद था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके की घटना.
  • पूर्व घरेलू सहायिका और उसके पति ने किया हमला.
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक पूर्व घरेलू सहायिका और उसके पति ने 45 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी तथा उसके पति को घायल कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार रात करीब 11 बजे मिली. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान सोनिया जैन और उसके पति प्रवीण जैन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि जैन दंपती के घर पूर्व में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर चुकी श्वेता नाम की महिला अपने पति के साथ वहां गई थी.

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी और पीड़ितों के बीच पैसे को लेकर विवाद था. अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

अतीक-अशरफ मर्डर केस के शूटर्स लॉरेंस विश्नोई से थे प्रभावित : सूत्र

मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने बाप-बेटे को बेरहमी से पीटा, दो पुलिस वाले लाइन हाजिर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर दिन पर दिन क्यों बढ़ता जा रहा बवाल? | Kachehri With Shubhankar Mishra