दिल्ली: क्यों बदमाशों की गोलियों का शिकार बने व्यापारी सुनील जैन? कौन है 'विराट'

दरअसल सुनील जैन के साथ स्कूटी में बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा किया उस से पुलिस भी चौंक गई है सुमित ने पूछताछ में बताया कि नीले रंग की अपाची बाइक ये 2 बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणा भाषा ने पूछा कि "विराट किसका नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्से में 12 घंटे के अंदर तीसरी वारदात है.

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में शौचालय में पानी डालने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में हुई, जहां एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी मां की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी 52 वर्षीय सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बर्तनों का व्यवसाय करने वाले जैन ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' से सुबह की सैर कर एक स्कूटी पर घर लौट रहे थे कि तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं.

Advertisement

क्या Mistaken identity में बदमाशों की गोलियों का शिकार बने व्यापारी सुनील जैन? पुलिस इस एंगल पर भी कर रही हैं जांच.

Advertisement

दरअसल सुनील जैन के साथ स्कूटी में बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा किया उस से पुलिस भी चौंक गई है सुमित ने पूछताछ में बताया कि नीले रंग की अपाची बाइक ये 2 बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणा भाषा ने पूछा कि "विराट किसका नाम है, सुमित ने कहा विराट किसी का नाम नहीं" इसके बाद बदमाशों ने तुरंत सुनील जैन को गोली मार दी उसके दूसरा बदमाश भी गोली चलाने लगा.

Advertisement

कौन है विराट?

स्कूटी में सवार किसी भी शख्स का नाम विराट नहीं था तो सवाल ये कि आखिर बदमाश किस विराट को तलाश रहे थे?  बस इस विराट नाम की थ्योरी सामने आने पर पुलिस गलत पहचान के एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक जांच में कुछ और एंगल भी सामने आए हैं जिस पर जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill