दिल्ली : लूट-छिनैती की दर्जनों घटनाएं अंजाम देने वाले दो बदमाश शूटआउट में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की दो अलग-अलग घटनाओं दो वांटेड अपराधियों के साथ शूटआउट की घटना हुई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो जगहों पर स्पेशल टीम की दो अपराधियों के साथ शूटआउट.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बीती रात शूटआउट की दो घटनाएं हुई हैं. स्पेशल सेल की और दो अपराधियों के बीच राजधानी में दो अलग-अलग जगहों पर शूटआउट हुआ, जिसके बाद दोनों आरोपी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

पहली घटना रोहिणी में हुई, जिसमें SWR की एक टीम का रात 11 बजे के आसपास एक वॉटेड अपराधी के साथ शूटआउट हुआ, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कई लूट और छिनैती के मामलों में वांटेड प्रदीप गुर्री इस शूटआउट में घायल हो गया. उसपर मकोका की धारा भी दर्ज है. घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, इसके अलावा बेगमपुर इलाके में भी एक शूटआउट की घटना हुई. स्पेशल टीम की दीपक नाम के एक क्रिमिनल के साथ शूटआउट की घटना हुई. इस अपराधी पर 30 से ज्यादा लूट और छिनैती की घटनाएं अंजाम देने का आरोप है. कोर्ट से इस अपराधी के लिए एक NBW भी जारी किया गया था.

अपराधी दीपक भी इस शूटआउट में घायल है, उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024 पर Sharad Pawar ने तोड़ी चुप्पी, सुनिए उन्होंने क्या कहा
Topics mentioned in this article