दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा पासपोर्ट दिलाने वाले बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 127 तरह के वीजा बनाने के डाइस बरामद किए गए हैं. वीजा के होलोग्राम और हाई क्लास प्रिंटिंग मशीन और अलग-अलग देशों की मोहरें भी बरामद की गई हैं.  पुलिस इस गैंग के साथियों की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपियों के पास से 127 तरह के वीजा बनाने के डाइस बरामद किए गए हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने फर्जी वीजा पासपोर्ट के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन चार एजेंट को गिरफ्तार किया है, उनमें अमित गौर, चंदन चौधरी, राजेंद्र कुमार और नितिन शामिल हैं. 

पुलिस ने इनके कब्जे से सात नेपाली, 12 भारतीय पासपोर्ट के साथ फ़र्ज़ी नेपाली पासपोर्ट और अलग-अलग देशों के 35 पीआर कार्ड भी बरामद किए हैं. इनके अलावा 26 अलग-अलग देशों के वीजा, 2000 ब्लैंक इंडियन पासपोर्ट, अलग-अलग देशों के ब्लैंक वीजा लेटर, 165 बैंक सीडीसी और अलग-अलग देशों के फर्जी वीजा स्टैंप भी बरामद किए गए हैं.

आरोपियों के पास से 127 तरह के वीजा बनाने के डाइस बरामद किए गए हैं. वीजा के होलोग्राम और हाई क्लास प्रिंटिंग मशीन और अलग-अलग देशों की मोहरें भी बरामद की गई हैं.  पुलिस इस गैंग के साथियों की तलाश कर रही है. यह गैंग लोगों को फर्जी तरीके से वीजा बनाकर विदेशों में भेजने का झांसा दिया करता था.

गौरतलब है कि आई जी आई पुलिस ने पहले भी एक बड़ा सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था. ये सिंडिकेट उसी का हिस्सा है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी का कहना है कि इस मामले में आगे कार्रवाई जारी रहेगी.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?