दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर को किया गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियों से मचाता था हुड़दंग

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई दिनों से अलग-अलग गाड़ियों में कोई स्टंट कर रहा था. उसके वीडियो इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर वायरल कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद एक बीएमडब्ल्यू कार और स्विफ्ट कार को बरामद किया गया है. बीएमडब्ल्यू में टिंटेड ग्लास थे, फैंसी नंबर प्लेट थी और 10 साल पुरानी डीजल कार थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक यू-ट्यूबर (YouTuber) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर आरोप है कि वह रोज रात को अपनी कई लग्जरी गाड़ियों के काफिले को लेकर दोस्त के साथ सड़क पर हुडदंग मचाता था. ये गाड़ी में तेज आवाज में गाने बजाते हुए रोड पर स्टंटबाजी भी करते थे. दिल्ली पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी, लेकिन पुलिस को चकमा देने के लिए ये गाड़ियों का कलर चेंज करवा देते थे. कलर चेंज करवा ये इंस्टाग्राम रील्स बनाते थे दिल्ली पुलिस ने बीएमडब्ल्यू सहित कई लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई दिनों से अलग-अलग गाड़ियों में कोई स्टंट कर रहा था. उसके वीडियो इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर वायरल कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद एक बीएमडब्ल्यू कार और स्विफ्ट कार को बरामद किया गया है. बीएमडब्ल्यू में टिंटेड ग्लास थे, फैंसी नंबर प्लेट थी और 10 साल पुरानी डीजल कार थी. जबकि दूसरी गाड़ी स्विफ्ट में पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी. दो बार उसका कलर भी बदला गया था

कार चलाने वाला रणबीर सिंह यू-ट्यूबर है और पूठ खुर्द कलां गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, वो रात में तेज रफ्तार कार चलाकर स्टंट करता था. इसके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आए हैं. एक वीडियो में आरोपी हथियार भी लहराता दिख रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

मूसेवाला केस को सुलझाने वाले स्पेशल सेल के अधिकारियों को Y श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट, एसएचओ लाइन हाजिर

Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi के मंत्री Sanjeev Gond के वीडियो के पीछे की असली खबर | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article