पहले ब्लैकमेलिंग और बाद में ठगी... दिल्ली पुलिस ने महिला को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले को किया गिरफ्तार

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली पुलिस के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो बीते कुछ दिनों से एक महिला को ऑनलाइन ब्लैकमेल कर रहा था. आरोप है कि इस शख्स ने महिला से ठगी भी की है. पुलिस ने फिलहाल इस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिलाओं को पहले अपना निशाना बनाता था. वह महिलाओं की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेलकर उनसे पैसे ठगता था. पुलिस ने आरोपी की पहचान माधव सिंह के रूप में की है. 

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली पुलिस के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने महिला की कुछ तस्वीरें हासिल कर लीं. बाद में, उसने उन तस्वीरों को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर ₹5 लाख की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो वह तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल कर देगा.

इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल कर रहा था और अपना मोबाइल नंबर, पता या कोई अन्य सत्यापन योग्य पहचान साझा नहीं करता था. पुलिस ने डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण कर आरोपी की पहचान 23 साल के माधव सिंह के रूप में की जो अमृतसर का रहने वाला है. सटीक निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद, पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया, जिसमें आपत्तिजनक तस्वीरें थीं.पूछताछ के दौरान आरोपी माधव सिंह ने अपने अपराध को कबूल किया और बताया कि वह मजाक और रोमांच के लिए इस तरह के अपराध में शामिल हुआ था.

Featured Video Of The Day
Naxal Maoism: 125 जिलों से 11 में सिमटा माओवाद, भारत में लाल आतंक पर फाइनल वार | Syed Suhail
Topics mentioned in this article