दिल्ली में शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा, चकमा देने के लिए मंहगी कारों में कर रहे थे तस्करी

पुलिस ने दो कारों Hyundai i20 और Volkswagen Vento से हरियाणा में बिक्री के लिए बनी करीब 72 कार्टन अवैध शराब जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस ने नए ढंग से राजधानी में शराब तस्करी कर रहे गैंग को दबोचा है
  • पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हरियाणा की 72 कार्टन अवैध शराब और दो कारें जब्त की हैं
  • शराब हरियाणा से दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में ग्राहक को डिलीवर करनी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में अन्य राज्यों से शराब लाकर सप्लाई करने वाले शराब तस्कर अब तस्करी के पुराने और पारंपरिक तरीके नहीं अपना रहे हैं, बल्कि हाइटेक तरीके से शराब तस्करी कर रहे हैं. जिससे वो पुलिस की नजर से बच पाएं. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा था, जो वॉक्सवैगन कार से शराब की तस्करी कर रहा था. अब फिर से दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो वॉक्सवैगन और आई20 जैसी कारों से शराब की तस्करी कर रहा था.

करीब 72 कार्टन अवैध शराब जब्त

उत्तर जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ऐसे 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो कारों Hyundai i20 और Volkswagen Vento से हरियाणा में बिक्री के लिए बनी करीब 72 कार्टन अवैध शराब जब्त की है. दोनों वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बाठिया के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर रात के समय शराब की बड़ी खेप लेकर दिल्ली की ओर आ रहे हैं.

पुलिस ने कैसे बिछाया जाल

इसी सूचना के आधार पर एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने नाला रोड, बुराड़ी मेट्रो स्टेशन के पास रात में जाल बिछाया. सूचना पक्की निकली और आधी रात करीब 12:45 बजे दो कारों को रोका गया और उनसे 6 आरोपियों पकड़े गए और बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हरियाणा के अलग-अलग शराब ठेकों से इकट्ठा की थी और इसे दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक ग्राहक को डिलीवर करना था, जिससे उन्हें फोन पर संपर्क करना था.

दिल्ली में हरियाणा की शराब की तस्करी

इससे पहले कि वे शराब पहुंचा पाते, पुलिस टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. जिनसे कुल 72 कार्टन अवैध शराब जब्त हुई, जिसमें (करीब 2950 क्वार्टर बोतल और 300 फुल बोतल) है. साथ ही दो कारें भी जब्त हुई. इन शराब की बोतलों पर "For Sale in Haryana Only" लिखा हुआ था. उत्तर जिला पुलिस का कहना है कि इस तरह की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि दिल्ली को नशे और अवैध शराब की तस्करी से मुक्त किया जा सके.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में तबाही के बाद गांव का मंदिर कहां गया | Khabron Ki Khabar