नई दिल्ली:
दिल्ली के पश्चिम विहार में दो बच्चों के बीच विवाद होने से मामला तनावग्रस्त हो गया है. बच्चों की लड़ाई में मध्यस्थता करने आए शख्स पर गोली चला दी, जिसमें दुकान में काम कर रहा युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बच्चों के बीच आपसी विवाद के कारण ये मामला इतना बढ़ गया है. फिलहाल, घायल युवक खतरे से बाहर है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम 4 बजकर 53 मिनट पर एक कॉलर द्वारा पीसीआर को कॉल किया गया, जिसमें इस घटना के बारे में जानकारी दी गई.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक नाबालिग लड़के द्वारा पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुए झगड़े के दौरान एक 18 वर्षीय लड़का गोली लगने से घायल हो गया. जाहिर तौर पर, बाद में हुई हाथापाई के दौरान गोली चलाई गई. घायल खतरे से बाहर है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज