दिल्‍ली : बीड़ी मांगने को लेकर विवाद के बाद एक शख्‍स की हत्‍या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्‍ली के विवेक विहार इलाके में बीड़ी मांगने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के विवेक विहार इलाके में मामूली विवाद के बाद एक शख्‍स की पत्‍थर मारकर हत्‍या (Delhi Murder) कर दी गई. दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दो लोगों में बीड़ी मांगने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. हालांकि इतना बढ़ा कि मामला पहले मारपीट तक पहुंचा और उसके बाद एक शख्‍स ने दूसरे की हत्‍या कर दी. 

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, 7 नवंबर को विवेक विहार थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक शख्स ज्वाला नगर शमशान घाट के पास बेहोश पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर उस शख्स को मृत पाया. पुलिस ने बताया कि उसकी नाक से खून बह रहा था. उसकी पहचान 20 साल के सनी के रूप में की गई, जो कस्तूरबा नगर का रहने वाला था. 

पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को सब्जीमंडी शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया. बाद में मृतक के शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. 

Advertisement

सिर पर पत्‍थर मारकर सनी की हत्‍या 

पुलिस जांच में ज्वाला नगर के रहने वाले राजेश नाम की शख्स की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई. घटना से एक रात पहले सनी ने राजेश से बीड़ी मांगी थी, जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. मामूली विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया. जांच में खुलासा हुआ है कि झगड़े के दौरान दोनों को चोटें आईं. इस दौरान गुस्से में राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी के सिर पर दे मारा. गंभीर चोट के कारण सनी की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

दो साल पहले सनी ने की थी हत्‍या 

इस मामले में विवेक विहार थाने में 7 नवंबर 2024 को हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात है कि इसी श्मशान घाट में मृतक सनी ने 2022 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी थी, उस वक्‍त सनी नाबालिग था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड मिली
Topics mentioned in this article