दिल्ली : 5वीं क्लास की बच्ची को फर्स्ट फ्लोर से फेंकने के आरोप में महिला टीचर गिरफ्तार, केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलने के बाद देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली : 5वीं क्लास की बच्ची को फर्स्ट फ्लोर से फेंकने के आरोप में महिला टीचर गिरफ्तार, केस दर्ज
पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
दिल्ली:

दिल्ली के डीबीजी रोड पुलिस स्टेशन इलाके के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट को फर्स्ट फ्लोर से नीचे फेंकने के आरोप में महिला टीचर को गिरफ्तर कर लिया गया है. आरोपी महिला टीचर का नाम गीता देशवाल है. उसके खिलाफ पुलिस ने IPC 307 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा की बच्ची को कथित तौर पर टीचर द्वारा पहली मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. मामला करोल बाग के फिल्मीस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय का है. बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.  स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी स्कूल में छोटी-मोटी घटना होती रही है.

टीचर गीता पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ मारपीट की. इसके बाद बच्ची को बालकनी से नीचे फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

बच्ची को पहली मंजिल से फेंके जाने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर अब तक क्या हुए 5 बड़े खुलासे? | Do Dooni Chaar | Terror Attack Video
Topics mentioned in this article