दिल्ली : उत्तर-पूर्वी जिले में आपत्तिजनक हालत में लड़की की लाश बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या का शक

पुलिस के मुताबिक 19 साल की ये लड़की सीमापुरी की रहने वाली है और नशे की आदी थी. उसकी दोस्ती एक शातिर अपराधी से थी. मृतक लड़की का गला घोंटा गया है और उसके हाथों में भी कुछ चोटें हैं. शुरुआती जांच में सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक 19 साल की मृतक लड़की सीमापुरी की रहने वाली थी. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तर पूर्वी जिले के थाना हर्ष विहार के अंतर्गत हनुमान पार्क में नग्न अवस्था में लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका है कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे मार दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में स्थित मंडोली एक्सटेंशन के हनुमान पार्क में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने बेंच के नीचे लड़की का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ देखा. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भिजवा दिया है.

पुलिस के मुताबिक 19 साल की ये लड़की सीमापुरी की रहने वाली है और नशे की आदी थी. उसकी दोस्ती एक शातिर अपराधी से थी. मृतक लड़की का गला घोंटा गया है और उसके हाथों में भी कुछ चोटें हैं. शुरुआती जांच में सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Shehbaz Sharif ने America का किया धन्यवाद | NDTV India