दिल्ली : जिस दोस्त की मदद की उसी ने चाकुओं से गोद डाला, जानें पूरा मामला

एक दोस्त को अपने ही दोस्त की मदद करना भारी पड़ा. दरअसल, 22000 रुपये उधार दिए थे, जब मांगे तो घोंप दिया चाकू.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोस्त से उधार दिए हुए पैसे मांगा तो मारा चाकू, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली:

बाहरी उत्तरी जिले में एक व्यक्ति  को अपने किसी खास दोस्त के जानकर की मदद करना इस  कद्र भारी पड़ गया कि मदद करने वाले को ही चाकुओं से गोद डाला. पूछताछ कर मालूम चला कि रूपेंद्र दहिया निवासी प्रहलादपुर दिल्ली ने अपने किसी दोस्त पुनीत शर्मा के जानकर गौरव त्यागी को 22000 रुपए उधार दिए थे और गौरव ने वादा किया की वह जल्द से जल्द उसके पैसे वापस कर देगा. काफी दिन बाद भी जब गौरव ने पैसे वापस नहीं लौटाए, तब रूपेंद्र दहिया अपने दोस्त पुनीत शर्मा के साथ पैसे वापस लेने के लिए गौरव त्यागी के घर पहुंचा, जहां गौरव ने पहले से ही अपने दोस्तो विवेकानंद, अंकेश ,अरविंद और अंकित के साथ रूपेंद्र पर हमले का प्लान बना रखा था. 

जैसे ही रूपेंद्र व पुनीत सीढ़ियों में चढ़ने लगे तभी उन पर चारों तरफ से चाकुओं से वार होने लगे और दोनो को गंभीर चोट आई. रूपेंद्र के शोर मचाने पर गौरव अपने दोस्तो के साथ भाग गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की ओर मुलजिम विवेकानंद निवासी स्वरूप नगर और अंकेश निवासी बादली को मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया. गौरव अभी अपने बाकी दोस्तों के साथ फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Firozabad Hospital News: Medical College के ट्रामा सेंटर में मरीज की मौत पर हंगामा | NDTV India
Topics mentioned in this article