दिल्ली: मंगोलपुरी इलाके में 5 लड़कों ने दो को ताबड़तोड़ चाकुओं से गोदा, CCTV फुटेज जारी

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी, एक एफआईआर अरमान के कत्ल की और दूसरी अनुराग और रवि पर हमले की. ये सीसीटीवी ओ ब्लॉक के हमले का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये सीसीटीवी फुटेज ओ ब्लॉक के हमले का है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 9 सितंबर को कुछ लड़कों ने 2 जगहों पर चाकूबाजी की थी. पुलिस ने इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि पांच लड़के झुंड में आते दिख रहे हैं और पीछे मुड़कर एक लड़के पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला बोल रहे हैं.

पहली वारदात में उन्होंने अरमान और उसके दो भाइयों पर हमला किया था, जिसमें अरमान की मौत हो गई थी. इसके बाद सभी आरोपी ओ ब्लॉक पहुंच जाते हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को मट्ठी नाम के एक शख्स की तलाश थी. मट्ठी से इनकी पुरानी दुश्मनी थी. वहां पर आरोपियों को मट्ठी के दो दोस्त रवि और अनुराग मिले उन्होंने उनसे मट्ठी के बारे में पूछा और फिर दोनों को चाकू मार दिया.

इस मामले में ओ ब्लॉक का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. पुलिस ने मामले में 10 सितंबर को ही आरोपी शाहरुख, सैफ और विनीत को गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी, एक एफआईआर अरमान के कत्ल की और दूसरी अनुराग और रवि पर हमले की. ये सीसीटीवी ओ ब्लॉक के हमले का है.
 

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News
Topics mentioned in this article