दिल्ली : बुजुर्ग महिला की चाकू मारकर दिन दहाड़े हत्या, फरार आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस

जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान 60 साल की वीना के रूप में हुई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखवा दिया गया है. जबकि उसकी 35 वर्षीय बेटी तान्या की हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, 22 साल के युवक ने एक 60 साल की बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव में आई बेटी पर भी उसने वार कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. हमला होने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल बेटी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान 60 साल की वीना के रूप में हुई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखवा दिया गया है. जबकि उसकी 35 वर्षीय बेटी तान्या की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस इस केस को गंभीरता से जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस ने आस-पास के पड़ोसियों से भी पूछताछ की.जिला के डीसीपी, एसीपी, तिलक नगर थाने की पुलिस टीम, ऑपरेशन सेल और क्राइम ब्रांच की टीम के अलावा जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची.

डीसीपी ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया. वहीं इस मामले में पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें शोर होने के बाद पता चला. पड़ोसियों के अनुसार, चाकू लगने के बाद बुजुर्ग महिला जान बचाकर नीचे गली में भागी, लेकिन किसी ने भी महिला की जान नहीं बचाई. जानकारी के मुताबिक, आरोपी नशा करता था, वो महिला का रिश्तेदार भी था. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?