नई दिल्ली:
दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने के SI नीरज को आनंद पर्वत इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शाम 4 बजे रेड करने गई थी. रेड के दौरान एक बदमाश ने SI नीरज पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. एसआई नीरज को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: Yadav टूटे, Muslim रूठे.. अचानक अर्श से फर्श पर पहुंचे तेजस्वी! Syed Suhail














