दिल्ली : आनंद पर्वत में रेड करने पहुंची पुलिस, बदमाश ने SI पर चाकू से कर दिया वार

दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने के SI नीरज को आनंद पर्वत इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शाम 4 बजे रेड करने गई थी. रेड के दौरान एक बदमाश ने SI नीरज पर चाकू से वार कर दिया,

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने के SI नीरज को आनंद पर्वत इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शाम 4 बजे रेड करने गई थी. रेड के दौरान एक बदमाश ने SI नीरज पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. एसआई नीरज को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Next Generation मतलब 1 Family, 1 Person? 2050 तक बिखर जांएगे 'हम लोग'? | Hum Log
Topics mentioned in this article