नई दिल्ली:
दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने के SI नीरज को आनंद पर्वत इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शाम 4 बजे रेड करने गई थी. रेड के दौरान एक बदमाश ने SI नीरज पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. एसआई नीरज को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते | PM Modi | India Russia Relations














