दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सुलझाई बिजनेसमैन की हत्‍या की गुत्‍थी, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बवाना इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्‍यक्ष राजन लांबा की हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझा लिया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सीनियर सिटीजन की हत्‍या का मामला सुलझा दिया है. साथ ही पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी मिली है. इस मामले में मृतक के बेटे ने अपने पिता के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. क्राइम ब्रांच को यह मामला सुलझाने में करीब एक महीने का वक्‍त लगा है. मृतक राजन लांबा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्‍यक्ष थे. 

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक, 2 दिसंबर 2024 को बवाना थाने में एक अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता विविन लांबा ने अपने पिता 69 साल के राजन लांबा  के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. राजन लांबा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. वह एक दिसंबर 2024 से लापता थे और उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. 

शव पर मिले थे कई चोटों के निशान

जांच के दौरान उनका शव बवाना की एक फैक्‍ट्री में बोरे में मिला, जहां उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन ट्रैक की गई थी. शव पर कई चोटों के निशान थे और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी. आरोपियों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ दीं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो संदिग्धों को शॉर्टलिस्ट किया.  जांच के बाद आरोपियों की पहचान शेर सिंह और हरीश के रूप में हुई. 

यूपी-दिल्‍ली में पुलिस ने की छापेमारी

टीम ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा और दिल्ली में लगातार छापेमारी की. कॉल डिटेल निकाली और 15 जनवरी 2025 को हरीश को बुलंदशहर के पास दिबाई से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद शेर सिंह को दिल्‍ली के उत्तम नगर से पकड़ा गया. 

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की. उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने मृतक से 3 लाख रुपये में एक प्लास्टिक मोल्डिंग डाई मशीन खरीदी थी. किस्तों का भुगतान न कर पाने के कारण मृतक बार-बार मशीन वापस मांग रहे थे. इससे तंग आकर शेर सिंह ने हरीश की मदद से मृतक को मारने की योजना बनाई. 

चाचा-भतीजा हैं शेर सिंह और हरीश

आरोपियों ने एक दिसंबर को शेर सिंह ने मृतक को फैक्ट्री में बुलाया, जहां विवाद बढ़ गया और उन्होंने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी. आरोपियों ने शव को बोरे में डालने के बाद कार और अन्य सामान को नरेला के जंगलों में जला दिया. 

Advertisement

आरोपी शेर सिंह आठवीं पास है और पिछले 15 सालों से बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक मोल्डिंग का काम करता था. वहीं हरीश सातवीं पास है और शेर सिंह का भतीजा है. वह पहले बैटरी रिक्शा चलाता था और बाद में शेर सिंह के साथ काम करने लगा. 

आरोपियों पर बीएनएसएस की धारा 35(1)(c) के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच में मृतक की कार, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape Case: Crime Spot पर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट | West Bengal
Topics mentioned in this article