दिल्ली: वाटर पार्क हादसे में मासूम की मौत, कब्र से शव निकालकर पुलिस ने शुरू की जांच

दयालपुर निवासी सलमान का बेटा असद अपने ताऊ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाटर पार्क में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान असद गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें

दिल्ली के दयालपुर में 7 साल के असद की वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई थी. परिवार और स्टाफ ने घटना छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अलीपुर स्थित जस्ट चिल वाटर पार्क में 7 साल के मासूम असद की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना को छुपाने की कोशिश के बावजूद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुस्तफाबाद कब्रिस्तान से बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दयालपुर निवासी सलमान का बेटा असद अपने ताऊ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाटर पार्क में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान असद गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. परिवार और वाटर पार्क स्टाफ ने इस हादसे को छुपाने की कोशिश की, लेकिन अलीपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और असद के ताऊ के बयान के आधार पर वाटर पार्क प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया.

जांच को आगे बढ़ाते हुए अलीपुर पुलिस ने देर रात मुस्तफाबाद कब्रिस्तान पहुंचकर असद के शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा. इस घटना ने वाटर पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: हमने तो नहीं बुलाया... बिन बुलाए मेहमान पाक आर्मी चीफ मुनीर की अमेरिका ने फिर कर दी किरकिरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: Delhi-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, भीषण गर्मी और उमस से राहत
Topics mentioned in this article