ऑटो से जा रही बीवी पर हमला कर किया मर्डर, लव मैरिज के 4 महीने बाद ही हो गए थे अलग

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अक्षय आठवले को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

मुंबई में बुधवार को दिनदहाडे एक 23 साल की युवती आकांक्षा की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी उसका पति ही है. युवती ऑटो रिक्शा में बैठकर कहीं जा रही थी, तभी उसके पति ने पहले बाइक पर सवार होकर पीछा किया. फिर उससे बहस करने लगा. उसने अपनी बीवी से कहा 'बात क्यों नहीं करती'. इसके बाद पति ने अपनी बीवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अक्षय आठवले को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

अक्षय आठवले और आकांक्षा ने साल 2019 में प्रेम विवाह किया था. लेकिन दोनों लोग लंबे समय से अलग रहे थे. दोनों में शादी के चार महीने बाद ही अनबन हो गई थी. जिसके बाद पति से नाराज होकर आकांक्षा अपने मायके चली गई थीं, और वो तब से वहीं रह रही थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: Voter List सही नहीं तो 2024 का चुनाव कैसे सही? | Bihar Elections
Topics mentioned in this article