मुंबई: बोरीवली में डम्पर से हुई टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति की मौत

मुंबई (Mumbai) के बोरीवली पूर्व में नैशनल पार्क के पास सड़क हादसे (Road Accident) में  फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे एक कपल की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने 25 वर्षीय डंपर चालक सलीम शेख को हिरासत में लिया गया है.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के बोरीवली पूर्व में नैशनल पार्क के पास सड़क हादसे (Road Accident) में  फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे एक कपल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक एक डंपर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठे पति- पत्नि नीचे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत (Death) हो गई.  बताया जा रहा है सड़क पर गड्ढों की वजह से हादसा हुआ. मृतक दंपत्ति अंधेरी पूर्व के मरोल नाका के पास रहने वाले थे. पति का नाम नजीर शाह और पत्नी का नाम मंतशा शाह बताया जा रहा है. 

हादसे के बाद पुलिस ने 25 वर्षीय डंपर चालक सलीम शेख को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ सी 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.   मृतक के दोस्त रियाज ने बताया कि वो दोनो काम से नायगांव में स्टूडियो जा रहे थे.  तभी पूल पर सड़क पर गड्ढों की वजह से हादसा हुआ. दोनो ने हेलमेट भी पहन रखा था. इसके बावाजूद उनकी मौत हो गई. 

इसे भी पढ़ें : 

* "मेरा नैतिक कर्तव्य है कि..." : विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने बताया, रूस से क्यों तेल खरीद रहा भारत
* अब परिभाषित करना होगा फ्री बी क्या है, हम करेंगे : सुप्रीम कोर्ट
* 200 करोड़ उगाही केस : ED की चार्जशीट में महाठग सुकेश के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आरोपी

इसे भी देखें : बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर शुरू हुआ विवाद, CM Nitish Kumar ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article