दिल्ली में जिम मालिक की हत्या का मामला, मुठभेड़ के बाद शूटर गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को नरेला-बवाना रोड पर मधुर की मौजूदगी के बारे सूचना मिली जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में जिम मालिक की हत्या में कथित रूप से संलिप्त लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गिरोहों के एक ‘शार्पशूटर' को नरेला इलाके में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मुठभेड़ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कबीर नगर निवासी मधुर उर्फ ​​अयान के दोनों पैरों में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि मधुर और उसके सहयोगी राजू ने 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश-1 में 35 वर्षीय नादिर शाह की उसके जिम के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसने बताया कि शाह पर डकैती और हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को नरेला-बवाना रोड पर मधुर की मौजूदगी के बारे सूचना मिली जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार मधुर को रात करीब नौ बजे एक आवासीय परिसर के पास रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस टीम को देखते ही उसने गोलियां चला दीं. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से कुल 11 गोलियां चलाई गईं.

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस दौरान मधुर के दोनों पैरों में गोली लग गई. आरोपी द्वारा चलाई गई गोली उप निरीक्षक आदेश कुमार को भी लगी, लेकिन उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी.''पुलिस ने बताया कि राजू को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive