नरेला में युवक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से मची सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई. बाद में मृतक की पहचान 20 साल के कपिल दहिया उर्फ कार्तिक के रूप में हुई. कार्तिक नरेला का ही रहने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजधानी के नरेला इलाके में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की अधजली लाश जंगल इलाके में संदिग्ध हालत में मिली. पुलिस को सुबह करीब 7:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि नरेला भवन फ्लाईओवर के पास, भारत माता स्कूल के पीछे एक युवक मृत अवस्था में मिला है.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सड़क से करीब 10 मीटर अंदर एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है. मृतक की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच है और उसका शरीर आंशिक रूप से जला हुआ था. जांच के दौरान घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी जमीन पर गिरी हुई मिली है. 

पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई. बाद में मृतक की पहचान 20 साल के कपिल दहिया उर्फ कार्तिक के रूप में हुई. कार्तिक नरेला का ही रहने वाला था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि हत्या किन परिस्थितियों में और किसने की. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या कपिल की हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश की गई.

फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि घटना की कड़ी को जोड़ा जा सके. 

Featured Video Of The Day
Malad में 'I Love Mahadev' Sticker जबरन चिपकाने का VIRAL VIDEO, मचा बवाल | Mumbai | I Love Muhammad