बेगूसराय में बम विस्फोट की घटना से अफरा-तफरी, चार लोग हुए जख्मी

इस घटना के संबंध में घायल ने बताया है कि शिव मंदिर के पास हम 3 लोग खड़े थे, तभी अचानक एक दो लड़का आया और बम फेंक दिया. बम फेंकने के बाद अचानक बम ब्लास्ट हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बेगूसराय में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर के समीप बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बमबारी की घटना में चार लोग घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जबकि तीन लोग मामूली रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के ऊपरी टोला शिव मंदिर के पास की है.

किस चीज से हुआ ब्लास्ट

इस घटना के संबंध में घायल ने बताया है कि शिव मंदिर के पास हम 3 लोग खड़े थे, तभी अचानक एक दो लड़का आया और बम फेंक दिया. बम फेंकने के बाद अचानक बम ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन लोग की मामूली रूप से घायल हुआ. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वही सभी घायलों को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने क्या बताया

घायलों में 55 वर्षीय राम उदगार शर्मा , 32 वर्षीय लक्ष्मण शर्मा, 30 वर्षीय सत्रोहन कुमार और 36 वर्षीय अजय शर्मा शामिल हैं. इस घटना के संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि एक सूचना मिली कि शिव मंदिर के पास बम ब्लास्ट हुआ है. इसी सूचना पर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो घटनास्थल पर बम ब्लास्ट कि पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ शरारती बच्चे ने पटाखा फेंक दिया, जिससे एक दो लोग घायल हुए हैं और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी बच्चे ने पटाखा फोड़कर शरारत की है.

घटनास्थल से कोई अवशेष नहीं मिला है, जिससे यह मामला अफवाह लग रहा है. पुलिस आगे की जांच कर रही हैं. हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है. आपको बताते चलें कि बेगूसराय में अपराध और हिंसा की घटनाएं आम हैं. पिछले एक महीनों में बेगूसराय में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें हत्या, लूट, और मारपीट शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway: 20 मिनट में Delhi से गुरुग्राम, AI से समझिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पूरा रूट
Topics mentioned in this article