दिल्ली: बापरोला विहार नाले के पास मिली लाश की हुई पहचान, पैंट से मिले पर्स ने खोला हत्या का राज

जुगिंदर के परिवार ने 14 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि 13 अप्रैल की रात से उसका कुछ अता-पता नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेट्रोल पंप पर गाड़ी और बाइक की टक्कर के बाद हुआ था झगड़ा
नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में 27 अप्रैल को बापरोला विहार नाले के पास मिली 45 वर्षीय जुगिंदर की सड़ी-गली लाश के मामले में द्वारका पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान उसके पैंट से मिले पर्स के जरिए हुई, जिसने 14 दिन बाद इस हत्याकांड का राज खोला. पुलिस के मुताबिक, जुगिंदर की हत्या 13 अप्रैल की रात को हुई थी. उसकी लाश 13 दिनों तक नाले के किनारे पड़ी रही, जो गर्मी के कारण बुरी तरह खराब हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर 27 अप्रैल को रनहोला पुलिस ने शव बरामद किया. शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान मुश्किल थी, लेकिन पर्स में मौजूद दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त बाबा हरिदास नगर निवासी जुगिंदर के रूप में हुई. 

मिसिंग की शिकायत थी दर्ज

जुगिंदर के परिवार ने 14 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि 13 अप्रैल की रात से उसका कुछ अता-पता नहीं था. परिवार ने उसे काफी खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बाबा हरिदास नगर पुलिस भी 13 दिनों तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई.

पेट्रोल पंप पर टक्कर से शुरू हुआ विवाद

पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि 13 अप्रैल की रात जुगिंदर और आरोपी के बीच एक पेट्रोल पंप पर बाइक और गाड़ी की टक्कर को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच समझौता हो गया और बाद में उन्होंने एक साथ शराब पी. लेकिन इसके बाद आरोपी ने जुगिंदर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले के पास फेंककर फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई

द्वारका पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, पर्स से मिली जानकारी ने न केवल मृतक की पहचान में मदद की, बल्कि जांच को सही दिशा देकर आरोपी तक पहुंचने में भी अहम भूमिका निभाई. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Patna Civil Court ने Anant Singh को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Topics mentioned in this article